बरेली। जनपद बरेली शहर मे गृहमंत्री अमित शाह दो मई को हार्टमैन रामलीला मैदान पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सोमवार को दिल्ली से आई एसपीजी की टीम ने सभा स्थल का निरीक्षण किया। पार्टी पदाधिकारियों ने भी कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी है। गृहमंत्री की जनसभा पहले मीरगंज में कराने का प्रस्ताव था लेकिन फिर इसे शहर मे कराने का निर्णय हुआ। इसके बाद हार्टमैन रामलीला मैदान और बरेली कॉलेज ग्राउंड पर विचार किया गया। अंत में हार्टमैन रामलीला ग्राउंड को फाइनल कर दिया गया। सोमवार को दिल्ली से पहुंची एसपीजी की टीम ने भी सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और स्वीकृति दे दी। इस दौरान विधान परिषद सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, बरेली लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी देवेंद्र सिंह चौधरी, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, संयोजक राजकुमार शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव