बरेली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को बरेली पहुंच रहे है जहां उनका विमान चेंजओवर करेगा। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह उनका स्वागत करेंगे। गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में विशेष ब्रीफिंग की। जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गृह मंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारियों को अपनी ड्यूटी के प्रति सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। पूरे शहर में पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने भी गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं और एक विशेष मेडिकल टीम एयरपोर्ट पर तैनात रहेगी।।
बरेली से कपिल यादव