गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन की गयी श्रद्धांजलि सभा

*हिन्दू जागृति मंच के संगठन की अध्यक्ष शशि प्रभा यादव को दी गई श्रद्धांजलि

सम्भल। हिंदू जागृति मंच के सदस्यों ने संगठन की अध्यक्ष रही, तथा राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रही शशि प्रभा यादव को जले हुए दीप हाथ में लेकर शांति पाठ का उच्चारण करके श्रद्धांजलि दी।
हिंदू जागृति मंच के सदस्य अरविंद शंकर शुक्ला, सुभाष चंद्र शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, त्यागी अशोक कृष्णम, विकास कुमार वर्मा, सुबोध कुमार गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता सर्राफ, आशा गुप्ता, नेहा मलय, रानी मोगिया, सुभाष चंद्र मोगिया, हेमंत वार्ष्णेय, नवनीत कुमार आदि ने अपने अपने घरों में हिंदू जागृति महिला मंच की अध्यक्ष शशि प्रभा यादव के चित्र पर माल्यार्पण किया। उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया और गूगल मीट एप पर आयोजित ऑनलाइन बैठक में शशि प्रभा यादव के योगदान पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि ईमानदार, व्यवहार कुशल, समाज को समर्पित, निष्ठावान, संस्कार, सेवा, सहयोग, समर्पण की प्रतिमूर्ति शशि प्रभा यादव ने हिंदू जागृति महिला मंच के माध्यम से समाज में विशेष योगदान किया। उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रमों तथा समाज जागरण के क्रियाकलापों को स्मरण किया गया। राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य के रूप में उन्होंने महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा जैसे विषयों को आम समाज के लिए आकर्षण उत्पन्न किया। अजय कुमार शर्मा ने शशि प्रभा यादव को समाज संगठन कर्त्री के रूप में याद करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर शशि प्रभा यादव, प्रधानाचार्य विनीत त्यागी, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा, वैद्य सत्य प्रकाश रस्तोगी, संजीव लोचन अग्रवाल, डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा, निर्दोष वार्ष्णेय सहित सभी ऐसे लोग जो इस संसार को छोड़कर बैकुंठ धाम सिधार गए उन सब की आत्मा की शांति हेतु सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी गई। हिंदू जागृति मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने अपने हाथों में जलते हुए दिए लेकर शांति पाठ का उच्चारण किया और परमपिता परमात्मा से सभी दिवंगत आत्माओं को परम शांति प्रदान करने की सामूहिक प्रार्थना की। गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा ने की और संचालन आशा गुप्ता ने किया।

सम्भल से सय्यद दानिश अली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *