इलाहाबाद – होलागढ़ विद्युत उपकेंद्र में कल देर रात विद्युत कर्मी शोभनाथ की मौत पर कमैपुर की जनता में काफी आक्रोश था वहीं संविदा कर्मचारी राम चरन 45 वर्ष पुत्र झगड़ू ग्राम निवासी सुल्तानपुर अकबर उर्फ बदली का पूरा मौका पाकर राम चरन के ऊपर जानलेवा हमला हुआ। किसी तरह राम चरन भाग कर लल्लन नाई के घर में घुस गए। लेकिन उग्र भीड़ ने घर का दरवाजा तोड़कर राम चरन को लाठी डंडे से इतना पीटा की बेहोश हो गया मौके पर पुलिस पहुंच कर जख्मी हालत में राम चरन को थाने ले आई परिजनों का आरोप है कि ग्राम प्रधान कमैपुर के प्रधान कृष्ण कांत पटेल की उकसाने पर ऐसा हुआ है।
-होलागढ़ से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
गुस्साये ग्रामीणों ने विद्युत कर्मी को बुरी तरह से पीटा
