गुस्सायें कावडियों ने ट्रक में लगा दी आग

शाहजहांपुर – यूपी के शाहजहांपुर में गुस्साए कांवड़ियों ने एक ट्रक में आग लगा दी। ट्रक मंदिर के पास से गुजर रहा था। ट्रक से काफी तेज दुर्गंध आ रही थी। कांवड़ियों को गौ मांस का शक हुआ और उन्होंने ट्रक रोकने की कोशिश की। लेकिन ट्रक ड्राईवर ने ट्रक की रफ्तार तेज कर दी। गुस्साए कावड़ियों ने ट्रक को घेर लिया और ट्रक में जानवरों की पूंछ देखकर कावंड़िये उग्र हो गए गुस्साए कांवड़ियों ने ट्रक ड्राईवर और कंडक्टर को जमकर पीटा उसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल सूचना पाकर एसपी एस चिनप्पा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किए। वहीं पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
दरअसल घटना थाना कलान के पटना देवकली मंदिर के पास की है। इस मंदिर के पास कांवड़िए आकर रूकते है। कुछ देर आराम करके आगे के लिए निकल जाते है। कांवरियों की आवाजाही की वजह इस रोड पर भारी वाहनों का जाना वर्जित था। लेकिन एक ट्रक बदायूं की तरफ जा रहा था। बदायूं बार्डर से कुछ दूर पर पटना देवकली मंदिर के पास जैसे ट्रक गुजरा तो उस ट्रक से दुर्गंध आई। कांवड़ियों ने गौ मांस होने के शक के चलते कांवरियों ने पीछा करके ट्रक रूकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक ने स्पीड तेज कर दी थी। भाग रहे ड्राईवर को कांवरियों ने जमकर पीटा। इसी दौरान ड्राईवर मौका पाते ही फरार हो गया। गुस्साए कावंड़ियों ने ट्रक को आग के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और उसके बाद एसपी एस चिनप्पा समेत भारी पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किए। मामले की जांच की जा रही है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *