शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में शनिवार को बंडा क्षेत्र की फिजा उस समय बिगड़ गई जब गुरुद्वारे के पास राखी की दुकान लगाए बैठी एक दलित लड़की को गुरुद्वारे के सेवादार ने डंडा मार दिया । जिसके बाद दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए । इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डण्डे बरसाए , पत्थरबाजी । जिसमें दोनों पक्ष के लोगों को चोट आयी है। बवाल की जानकारी होते ही पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। आनन फानन कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन इसके बाबजूद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
बंडा के मेन चौराहे पर एक गुरुदद्वारा है । रक्षबन्धन के त्यौहार को देखते हुए मोहल्ला गायत्रीनगर निवासी प्रियंका ने गुरुद्वारे के बाहर राखी की दुकान लग रखी थी। शनिवार को प्रियंका दुकान पर बैठी थी कि इस बीच गुरुद्वारे से निकले एक सेवादार ने प्रियंका से दुकान हटाने को कहते हुए डंडा मार दिया । जिससे प्रियंका के पैर में चोट आ गई। आस पास के अन्य दुकानदारो ने सेवादार की इस हरकत पर एतराज जताते हुए बिरोध शुरू कर दिया । वहीं मामले की खबर कस्बे में फैलते ही काफी भीड़ इकट्ठा हो गई, लोग डंडा मारने वाले सेवादार को गुरुद्वारे से बाहर बुलाने पर उड़ गए । स्थिति उस समय बिगड़ गई जब दोनों पक्ष आमने सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी-डण्डें तथा पत्थर बाजी शुरू कर दी। ववाल के सूचना जैसे ही पुलिस और प्रशासनिक अधकारियों को लगी तो हड़कम्प मच गया। आनन फानन कई थानों का फोर्स, पीएसी के जवान मौके पहुंचे और ववाल कर रहे लोगो को खदेड़ना शुरू किया लेकिन लोग मौके पर ही डटे रहे। ववाल के दौरन कई राहगीर तथा दोनों समुदाय के लोग घायल हुए है। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी डटे हुए है तथा मामले को शांत के प्रयास जारी है।
– शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा