बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोज किया गया। इस दौरान विधायक व भाजपा नेताओं ने मठ मंदिरों में जाकर साधु संतो का सम्मान कर उनसे आशीर्वाद लिया। बुधवार को मोहल्ला साहूकारा स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर चल रही भागवत कथा के पहले दिन विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने कथावाचक कृष्णाचार्य व मंदिर के पुजारी सूर्य प्रकाश पाठक को अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संजय चौहान पूर्व चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता, रमन जायसवाल, दिनेश पांडे, मनोज गुप्ता आदि थे। उधर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय सक्सेना ने शाही मंडल के प्राचीन सिद्ध बाबा मंदिर पर मुन्ना बाबा को फल व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शाही मंडल अध्यक्ष शिवम शर्मा, दुनका मंडल अध्यक्ष वीरपाल पांडे सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव