गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विष्णु हरि महाराज घट घट वासी के सत्संग में उमड़ी भीड़

बरेली- फतेहगंज पश्चिमी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर ॐ विष्णु हरि महाराज घट घट वासी के सत्संग में उमड़ी भीड़ भारी बरसात और जलभराव के बीच हुई उनके अनुयायियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है रबर फैक्ट्री के ग्राउंड में होने वाला सत्संग बरसात की वजह से स्थगित हो गया खाली पड़े मकानों में जगह भेजे गए उनके अनुयाई शरण ले रहे हैं। एकल विद्यालय कार्यालय परिसर में विष्णु हरि घट घट वासी महाराज महाराज के दर्शन के लिए सुबह से उनके अनुयायियों की कतार लगी हुई है विष्णु हरि घट घट वासी उनके अनुयाई प्रणाम कर रहे हैं और उनके समर्थक आशीर्वाद आशीर्वाद स्वरुप गुलाब की पंखुड़ी दे रहे हैं विष्णु हरि घट घट वासी महाराज ने सुबह अपनी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा गुरु की शरण में आने के बाद इसको किसी तरह का कष्ट नहीं होता है गुरु अपने शिष्य के सभी प्रश्नों को हर लेती हैं उन्होंने धर्म और कर्म के मर्म को समझाते हुए कहा कि बड़ों का सम्मान और अपने आदर्श के प्रति अनन्य निष्ठा भाव रखना चाहिए महाराज जी ने कहा कि जो शिष्य पूरे समर्पण मनोभाव से अपने गुरु को मानते हैं गुरु उनका हर प्रकार से सुरक्षा कवच बन कर के साथ देते हैं सत्संग में विभिन्न प्रकार के असाध्य रोगियों के लिए गुरु जी के द्वारा दवा का भी वितरण किया जाता है लेकिन भारी बारिश के कारण दवा वितरण का कार्य भी प्रभावित होता रहा न केवल बरेली जनपद बल्कि प्रदेश के अलावा आसपास के कई प्रदेशों हिमाचल चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा राजस्थान मध्य प्रदेश सीधी यहां गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पहुंचे । शिष्यों ने रबर फैक्ट्री कॉलोनी कैंपस का राधा कृष्ण मंदिर और गेस्ट हाउस शरण ली है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *