हरदोई -बावन चुंगी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जय भोले सेवा समिति के द्वारा वृक्षारोपण गंगा अभियान की टीम ने महिला प्रदेश अध्यक्ष रेखा कुशवाहा ने बताया की वृक्षारोपण गंगा अभियान के तहत वृक्ष देकर किया सम्मानित व किया वृक्षारोपण। समिति प्रदेश अध्यक्ष रेखा कुशवाहा ने बताया की समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार निर्देशानुसार आज समिति द्वारा वृक्षारोपण गंगा अभियान के तहत फलदार,छायादार, तुलसी आदि पौधेरोपित किये गए। साथ ही आप सभी से अपील की अधिक से अधिक पौधे रोपित करे ।वृक्षारोपण कीजिये, जलवायु को बचाइए । प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन सिंह ने कहा कि समिति द्वारा पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे वृक्षारोपण गंगा अभियान के तहत समिति द्वारा 2 लाख पौधेरोपण करने का संकल्प को हम सब मिलकर जल्द ही पूरा करेंगे ।जिसके लिये समिति द्वारा लगातार वृक्षारोपण किया जा रहा है ।अगर जीवन को सुरक्षित रखना है तो पर्यावरण को सुरक्षित एवं पौधरोपण कर सुन्दर बनाना होगा ।इसलिये आइये आप सब भी पौधे लगाकर अभियान समिति के अभियान में साथ आये समिति द्वारा पूरे प्रदेश में घूम घूम कर किया जा रहा पौधरोपण बहुत सराहनीय है ।मौके किरण कुशवाहा ,तपेश्वरी कश्यप, पूनम मेहता, रेखा कुशवाहा ,सुमन सिंह दर्जनों महिला पदाधिकारी मौजूद रहे ।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जय भोले सेवा समिति की महिला मोर्चा टीम ने किया वृक्षारोपण
