नवाबगंज, बरेली। दसवें सिख गुरु गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश पर्व पर रविवार को नवाबगंज कस्बे मे श्रद्धा, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम देखने को मिला। गुरुद्वारा हर गोविंद सिंह साहिब से भव्य नगर कीर्तन निकाला गया, नगर कीर्तन के समापन के बाद गुरुद्वारे में देर शाम तक गुरु का अटूट लंगर चलता रहा। नगर कीर्तन में शामिल श्रद्धालु पूरे मार्ग में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। कीर्तन की शोभा बढाने के लिए गतका पार्टी के सदस्यों ने जगह-जगह पारंपरिक शस्त्र कला के रोमांचक करतब दिखाए, जिन्हें देखकर लोग भावविभोर हो उठे। नगर कीर्तन के अग्रिम पंक्ति में पंच प्यारे केसरिया (पीले) वस्त्र धारण कर हाथों में तलवारें लिए चल रहे थे, जो सिख परंपरा और मर्यादा का प्रतीक बने रहे। पालकी साहिब के आगे मार्ग की शुद्धता के लिए जल छिड़काव किया जा रहा था, वहीं बड़ी संख्या में महिलाएं श्रद्धा भाव से झाड़ लगाते हुए आगे बढ़ रही थीं। यह दृश्य सेवा, समर्पण और अनुशासन की मिसाल बन गया। नगर कीर्तन का कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सांसद छत्रपाल गंगवार, विधायक डॉ. एम.पी. आर्य, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. आशुतोष गंगवार, लेखराज गंगवार, एडवोकेट नंदकिशोर विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष बाबूराम, व्यापारी नेता प्रमोद आनंद, संजीव गुप्ता, सचिन रस्तोगी, श्रीपाल एडवोकेट, राजीव गुप्ता, जितेंद्र चड्डा, सपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल गंगवार, पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार, एडवोकेट प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष शिशुपाल सिंह गंगवार, सैंथल चेयरमैन कंबर एजाज शानू, जिला पंचायत सदस्य अरविंद गंगवार ‘डब्लू’, छेदा लाल दिवाकर, मुन्ना गंगवार, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रहलाद गंगवार, नफीस अहमद गुड्डू सहित अनेक गणमान्य लोगों ने पंच प्यारों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। मार्ग में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा लगाए गए स्टालों पर नगर कीर्तन मे शामिल श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। नगर कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा हर गोविंद सिंह साहिब के प्रधान सुरेंद्र सिंह, सचिव रघुवीर सिंह वीरे, खजांची करनैल सिंह, सर्वजीत सिंह मिंटू, अमरीक सिंह, सरदार बलविंदर सिंह, सरदार दिलबाग सिंह, बलविंद्र कौर, सर्वजीत कौर सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष संगत ने की। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कोतवाल अरुण कुमार श्रीवास्तव, चौकी इंचार्ज सुनील कुमार, उप निरीक्षक अभिषेक नागर पुलिस बल के साथ पूरे नगर कीर्तन में मौजूद रहे। शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न हुए इस आयोजन ने नगर में आपसी सौहार्द और सामाजिक एकता का संदेश दिया।।
बरेली से कपिल यादव
