रुड़की- मालवीय चौक स्थित गुरु गोरक्ष नाथ मंदिर में आज फिर राजनीति गरमा गई है। बजरंग दल द्वारा मन्दिर में हवन पूजन कर उद्धघाटन का एलान किया है तो वहीं एनएसयूआई ने विरोध करने की चेतावनी दी है। विवाद की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है।मालवीय चौक स्थित गुरु गोरक्ष नाथ आश्रम में पिछले छह माह से विवाद चला आ रहा है। आश्रम के संचालक योगी मंगल नाथ ने आश्रम परिसर में निर्माण शुरू करवाया था।उस निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई थी किमंदिर परिसर में कॉम्पलैक्स का निर्माण करवाया जा रहा है और निर्माण कार्य रुकवा दिया था। वहीं आश्रम संचालक योगी मंगल नाथ के अनुसार मन्दिर का ही निर्माण करवाया जा रहा है।इस मामले में विवाद प्रशासनिक अधिकारियों से शुरू होकर अभी हरिद्वार विकास प्राधिकरण में लंबित है। वहीं अब बजरंग दल ने एक ट्रस्ट बनाकर आज 1 अप्रैल को आश्रम परिसर में शिलान्यास पूजन किये जाने की घोषणा की थी। पूर्व सूचना के अनुसार बजरंग दल के कार्यकर्त्ता और कुछ महिलाएं हाथ मे हवन एवं पूजा सामग्री लिए आश्रम द्वार पर पहुंच गए। वहां पहले से भारी संख्या में तैनात पुलिस ने उन्हें मंदिर में जाने से रोका तो पुलिस से उनकी नोक झोंक भी हुई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मंदिर गेट के बाहर धरना दे दिया। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए। हिन्दू संगठन के कुछ कार्यकर्ता एवं महिलाओं को गिरफ्तार किया है।वहीं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सचिन चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बजरंग दल पर फर्जी ट्रस्ट बनाकर आश्रम पर कब्जा करने का आरोप लगाकर धरना प्रदर्शन किया। औऱ पुतला फूँककर जमकर नारेबाजी की। वहीं इस संबंध में सीओ रुड़की एसके सिंह ने कहा कि किसी कीमत पर कानून व्यवस्था बिगड़ने नही दी जाएगी। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है।
रिपोर्ट -फिरोज अहमद रूङकी