गुमशुदा युवक का फंदे से लटका मिला शव: हत्या की आशंका

शाहजहांपुर- रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र से गायब हुए युवक का शव शुक्रवार दोपहर घर से कुछ दूरी पर खंडहर हो चुके जानवरो के अस्पताल परिसर में फंदे से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की पड़ताल में जुट गई है।

रामचन्द्र मिशन थाना क्षेत्र के मोहल्ला सराय काइयां निवासी राम जी (19) क्षेत्र में ही एक दुकान पर सिलाई का काम करता था। गुरुवार दोपहर राम जी अचानक गायब हो गया। परिजनों ने युवक की काफी तलाश की लेकिन देर रात तक उसका कुछ पता नही चल सका। आज दोपहर राम जी का शव मोहल्ले में स्थित खंडहर हो चुके जानवरो वाले अस्पताल के एक कमरे में खिड़की से लटका मिला। खबर फैलने पर परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे गए । शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप

परिजनों ने किसी भी रंजिश से इनकार करते हुए बताया कि राम जी कल दोपहर एक बजे के आस पास अचानक गायब हो गया था। देर शाम तक जब राम जी घर बापस नही लौटा तो उसके गुमशुदा होने की सूचना दर्ज करवाने राम चन्द्र मिशन कोतवाली गए । लेकिन पुलिस ने टालमटोल रैवये अपनाते हुए तहरीर लेने से मना कर दिया और फ़ोटो लेकर सुबह आने को कहा जिसके बाद परिजन बापस लौट आये। आज सुबह भी जब परिजन थाने पर गए तो उनकी नही सुनी गई। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस ने रात में ही उनकी सुन ली होती तो शायद उनका बेटा जिंदा होता। परीजनो द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, परिजनों ने किसी भी रंजिश से इनकार किया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। तहरीर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होंगी

अंकित कुमार शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *