बिहार-समस्तीपुर शहर के हॉलसेल नामी दुकान गुप्ता टेक्सटाइईल के मुंशी राम उदगार राय से मोटरसाइकल सवार अपराधियों ने झोला में रखे 3(तीन) लाख रुपये पिस्तौल की भय दिखाकर गोला रोड चौक पर छीन कर फरार हो गया। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है। जब मुंशी समस्तीपुर शहर गोला रोड स्थित यूनियन बैंक में रुपए जमा कराने के लिए जा रहे थे, तभी मारवाड़ी बाजार से पीछा करते हुए मुंशी को अपराधियों ने गोला रोड चौक स्थित पिस्तौल की भय दिखा झोला में रखे (3) तीन लाख रुपये छीन कर जितवारपुर की ओर फरार हो गया। जब तक घटना की जानकारी लोगों को हल्ला कर किया, तब तक लुटेरे मोटरसाइकिल से निकल चला। इस घटना को लेकर नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इधर इस घटना को ले नगर थाना प्रभारी चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने मीडिया कर्मी को बताया कि घटना की जानकारी मिली है। और अपराधियों की तलाश के लिए बाजारों में लगे सीसी कैमरे को खंगाला जा रहा है। इस लूट की दिनदहाड़े घटना को लेकर, शहर में फिर लोगों के बीच खौफ भर चुका है। लोगों का कहना है की इस तरह दिनदहाड़े अपराधी रु० की छिनतई कर फरार हो जात हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन अपराधियों पर नकेल कसने में विफल हो रहा है। लोगो को अब देखना है कि लूट की शहर में हुई इस घटना को ले कर जिला पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी क्या कर पाते है।
-नसीम रब्बानी पटना बिहार