गुजरात के पालनपुर से तीसरी श्रमिक स्पेशल से 1456 श्रमिक पहुंचे जंक्शन

बरेली। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश में लॉक डाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए शासन व प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे है। दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लेकर बरेली जंक्शन पर अब तक छह श्रमिक स्पेशल ट्रेन आ चुकी हैं। गुजरात के पालनपुर से 1456 मजदूरों को लेकर सोमवार की सुबह श्रमिक स्पेशल जंक्शन पहुंची पहुंचने के बाद सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई। उसके बाद बसों से उन्हें घर को रवाना किया गया। गुजरात के पालनपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन सोमवार की सुबह छह बजे पहुंचने वाली ट्रेन 3 घंटे की देरी से नौ बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। आरपीएफ ने सभी कोचों को कवर कर लिया। 22 कोच वाली से सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन कराते हुए श्रमिकों को नीचे उतारा गया। स्वास्थ्य विभाग की आठ मेडिकल टीमों ने प्लेटफार्म नंबर एक पर सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग की। कुछ मजदूर बिना थर्मल स्क्रीनिंग के भी निकल गए। परिवहन निगम की ओर से 50 बसों से पालनपुर से आने वाले श्रमिकों में कासगंज, एटा, शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, रामपुर, अंबेडकरनगर और हरदोई के श्रमिक थे। 606 श्रमिक कासगंज के बदायूं के 168, बरेली के 22 श्रमिक स्टेशन से बरेली आए। बसों में श्रमिकों को बैठाकर खाना पानी देकर बसें रवाना करा दी गयी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *