गिरींद्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्दनपट्टी में धूमधाम से मनाया गया बिहार दिवस

मुजफ्फरपुर/बिहार- मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत गिरीन्द्र नारायण उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चन्दनपट्टी में बिहार दिवस बहुत ही धूमधाम जोश जज्बा के साथ मनाया गया और अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पेंटिग, मेहंदी, निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ बिहार के मानचित्र की रंगोली बनाई गई। प्रधानाध्यापक विजय कुमार , शिक्षक रेणु आनंद , कामेश्वर साह अजीत कुमार, श्याम नन्दन कुमार लालबाबु प्रसाद , अमित कुमार , शम्भु शरण सिंह , विष्णु शंकर झा, रश्मि कुमारी , डॉ गोविंद भुषण ,रानी कुमारी , अरविंद कुमार , सुरेंद्र कुमार , डॉ मोहम्मद कलीम अशरफ नन टीचिंग स्टाफ अमर कुमार , लिपिक, विनोद कुमार, सरयुग पासवान , पुष्पा कुमारी ने बच्चों की कलाकृतियों ओ विभिन्न माध्यमों से आम जनों तक पहुंचाया। प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने बताया की बिहार दिवस के मौके पर बच्चों को अपने राज्य के स्वाभिमान दिवस पर जानकारी दी गई। बच्चों ने विभिन्न तख्तियों पर स्लोगन के माध्यम से बिहार दिवस को स्मरणीय बनाया। स्लोगन इस तरह था हम सब ने ठाना है , बिहार का गौरव बढ़ाना है। फिर अच्छी शिक्षा और संस्कार , इन पर है सभी का अधिकार । कामेश्वर साह शिक्षक ने कहा कि बिहार देश का गौरवशाली राज्य रहा है। बिहार का अतीत धार्मिक राजनैतिक तथा सामाजिक रूप से संपूर्ण रहा है। कहा कि बिहार की भूमि पर अनेक विभूतियों ने जन्म लिया, जिन्हें संपूर्ण विश्व आज भी आदर से याद करते है।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *