गाड़ी रूकवाकर मण्डलायुक्त ने बुर्जुग को कम्बल किया भेंट

सहारनपुर – मण्डलायुक्त एवी राजमौलि जैसे ही गणतंत्र दिवस का समारोह के सम्पन्न होने के उपरांत अपने कार्यलय सेे कुछ दूर चलने पर ही हांड़ कंपाऊ ठंड के बीच एक बुर्जुग पर नजर पहुंची। उन्होंने ड्राईवर को कार रूकने के निर्देश दिए और अपनी गाड़ी में रखा कम्बल निकाल कर बुर्जुग को भेंट कर दिया। कम्बल पाकर बुर्जुग ने भर्राई आवाज से मण्डलायुक्त का धन्यवाद किया।
एवी राजमौलि ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद और बेसहारों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए कम्बल वितरण किये जाये। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में गरीब और वंचितों को कम्बल वितरित किए जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि बेसहरा लोगो सहित फुटपाथ पर सोए लोगों को रैन बसेरों में पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि कम्बल वितरण तथा अलाव जलाने के लिए सभी प्रबन्ध किए जाएं, जिससे जरूरतमंदों को समय से राहत पहुंचाई जा सके।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *