बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बा के शाही रोड पर कार खड़ी करने को लेकर दो पक्षो में मारपीट ही गई। अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष का बेटा घायल हो गया उधर दूसरे पक्ष के मंगलसेन मौर्य के भी काफी चोट आई है।एक तरफ से थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके मेडिकल को भेज दिया।दूसरे पक्ष के चोटिल हुआ है पुलिस ने उसे भी मेडिकल को भेजा है लेकिन दूसरे पक्ष ने पुलिस को कोई तहरीर नही दी है।
कस्बा के मोहल्ला लोधीनगर निवासी महेंद्र पाल गंगवार अखिल भारत हिन्दू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष है। मकान शाही रोड पर एक पतली गली में होने के कारण यह अपनी कार गली के सामने रोड किनारे खड़ी करते है।पास में सोनू मौर्य की दुकान है।उसके भाई मंगल सेन की अंडे की दुकान है।आरोप है कि कार खड़ी करने को लेकर दोनों में विवाद ही गया और गाली गलौज होने लगी देखते देखते मारपीट हो गई जिससे दोनों तरफ़ के लोग घायल हो गए। आज सुवह सात बजे महेन्द्र पाल के बेटे सौरभ गंगवार ने जैसे ही कार खड़ी की तो आरोप है कि सोनू मौर्य ने पैसे मांगे जब देने को मना किया तो सौरभ पर सोनू मौर्य,मंगल सेन ,रूपकिशोर आदि ने काता से हमला कर दिया। कार बैठी सौरभ की आंगनबाड़ी कार्यकत्री माँ ने और महेन्द्रपाल ने बेटे को बचाया तो उनको भी मारा पीटा। काता लगने से सौरभ का सिर फट गया। लोगो ने इनको ललकारा तो हमलावर भाग गए। लोग लहूलुहान हालात में सौरभ को थानां ले गए।पुलिस ने रिपोर्ट लिखकर मेडिकल को भेजा है।
इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी ने बताया कि दूसरे पक्ष से भी एक व्यक्ति घायल हो गया। लेकिन उनकी तहरीर नही आने के कारण उनकी रिपोर्ट नही लिखी है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट