भदोही- मर्यादपट्टी स्थित हज़रत सैयद सालार मसऊद गाज़ी रहमतुल्लाह अलैह के छोटा मेला रविवार को लगा। मेले में अक़ीदत मंदो का हुजूम अल सुबह से ही देखने को मिला। मेले में जहां बुज़ुर्ग रहे तो वहीँ काफी तायेदाद में महिलायें और बच्चे अपने खाली दामन को पसारे गाज़ी सरकार में हाज़िर हुए।मेले में अस्थाई फूल माला बिस्कुट खिलौने रहे तो वहीँ मेले में आये हुए जायरीन ने झूला और सर्कस का भी आनंद लिया।मेला कमेटी के अध्यक्ष नूरैन खान अपने कमेटी के सदस्यों को लेकर मेले में आये हुए ज़ायेरिनो की ख़िदमत करते हुए नज़र आये।श्री खान ने बताया की आगामी 6 मई को गाज़ी मियाँ का मेला लगेगा जिसकी तैयारी में कमेटी के लोग लगे हुए है। कहा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कमेटी के लोग मेला को सकुशल संपन्न कराएंगे। कहा मेला में हर वर्ग के लोगो का समावेश होता है। गाज़ी मियाँ का मेला हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक होता है।यहाँ आने वाला हर शख्स एक सफ में खड़ा हो कर अपनी मन की मुरादों को भरता हुआ नज़र आता है। श्री खान ने कहा की हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पालिका प्रशासन की तरफ से मेले में पेयजल व प्रकाश व्यवस्था जनरेटर द्वारा कराई जाएगी तथा मेले में तीन अदद पानी टैंकर को लगा कर श्राद्धालुओं को सैराब किया जाएगा। बताया की मेला परिषर को पूरी तरह साफ़ सफाई चुने का छिड़काव कर मेला को सुसज्जित करने का काम किया गया है तथा टेंट व ध्वनि यंत्र की व्यवस्था कर मेले में आये हुए श्राद्धालुओं के ग़ुम हुए बच्चे को आसानी के साथ उनके परिजनों से मिलाया जा सके।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के सीनियर सभासद गुलाम हुसैन संजरी इरशाद अंसारी गुड्डू संजय यादव साहबे आलम गुड्डू इरशाद अंसारी बब्लू करुणाशंकर दुबे सुजीत यादव आदि सभासद भी मेला परिषर का जायजा लेने पहुंचे तथा कमेटी के खुर्शीद खान जमाल खान नईम खान सहजादे खान अल्ताफ खान तरबेज खान जुबैर खान बच्चा खान अली हुसैन खान शेरू खान आदि मौजूद रहे।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी