चंदौली- क्षेत्र में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की क्रम में पुलिस ने गाय के साथ बिहार जा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार सैयदराजा पुलिस शनिवार को भतीजा तिराहे के पास वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी तभी एक पिक अप संख्या यूपी 65 सिटी 2945 आता दिखा जब पुलिस ने रोकना चाहा वाहन चालक वाहन की गति बढ़ा कर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा और तलाशी ली तो पिकअप में गाय बंधी मिली जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो पकड़े गए युवक ने बताया कि वह गाय को पद के लिए बिहार बेचने वास्ते जा रहा था वाहन सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में निरुद्ध कर उसे जेल भेज दिया पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक टोडरपुर थाना रोहनिया वाराणसी का निवासी बताया जाता है ।
– चंदौली से सुनील विश्राम की रिपोर्ट
गाय के साथ किया गौ तस्कर गिरफ्तार:भेजा जेल
