कटिहार/बिहार- गायत्री शक्तिपीठ कटिहार ने आज अपना 9वाँ वार्षिकोत्सव मनाया | इस अवसर पर कल ही प्रातः काल से २४ घंटे का अखंड गायत्री महामंत्र का जाप किया गया | आज विशेष पूजा के साथ सामूहिक हवन किया गया | इस अवसर पर कटिहार जिले के सभी प्रखंडो से प्रखंड प्रभारी इस कार्यक्रम में भाग लिया | हवन के पश्चात विशेष प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी| इस अवसर पर गायत्री शक्तिपीठ के युवा अध्यक्ष विनेश कुमार ने बताया की सभी धार्मिक गतिविधि शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी | इस कार्यक्रम में शक्तिपीठ के कार्यकर्ता संतोष जी, दयाशंकर, मंजय कुमार, अविनाश, सहित अनेक गायत्री परिवार के परिजन उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम में सैकड़ो परिजन ने भाग लिया |
रिपोर्ट्: अजय कुमार प्रसाद, कटिहार