बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान मे नगर क्षेत्र मे वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा निकाली गई। वृक्ष गंगा कावड़ यात्रा मे गायत्री परिवार के स्थानीय कार्यकर्ता और प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के पदाधिकारी और स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक कार्यालय के परिसर मे विधायक डॉ डीसी वर्मा ने पौधों का पूजन कर किया। पूजन गायत्री परिवार के संरक्षक लीलाधर शर्मा ने कराया। वन विभाग के डिप्टी रेंजर मुकेश कुमार, अजय सिंह राणा, वन दरोगा आनंद सक्सेना, अमित कुमार, छेदालाल ने सभी बच्चों को पौधे भेंट किये। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सक्सेना, रमन जायसवाल, राजेश सक्सेना, जसवीर सिंह, पुष्पेंद्र यदुवंशी, राजेश गंगवार, सौरभ पाठक, जगदीश प्रसाद शर्मा और रविंद्र सिंह चौहान, प्रेमपाल गंगवार जगदीश गंगवार आदि ने यात्रा का नेतृत्व किया। गायत्री परिवार बरेली महानगर की समन्वयक डॉ दीपमाला शर्मा व भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राजीव जौहरी ने बच्चों को जानकारी दी। गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे ने सभी का आभार व्यक्त किया। विधायक का माला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम मे दर्जन भर से ज्यादा स्कूलों के बच्चो ने यात्रा में भाग लिया। गंगा कावड़ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर के लोगों ने स्वागत किया।।
बरेली से कपिल यादव