बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- हरतालिका तीज पर गायत्री परिवार की ओर से चलाए जा रहे कोरोना भगाओ तुलसी पौधा घर घर मे लगाओ अभियान के अंतर्गत गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता ठाकुर धर्मवीर सिंह व दिनेश पांडे ने क्षेत्र के गांव कुरतरा के नेपाल मौर्य को तुलसी का पौधा व ठंडा पानी पीने के लिए टोटी युक्त मिट्टी का घड़ा भेंट किया तथा उसको लगा कर देखभाल करने की प्रार्थना की। साथ ही तुलसी को घर के आंगन में गमले मे विराजित करने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि जो जन अपने हाथों से तुलसी को घर द्वार में देता है वह आध्यात्मिक दृष्टि से अति उत्तम कार्य होता है।।
बरेली से कपिल यादव