बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे वृक्ष गंगा अभियान के तहत बुधवार को ख्याति पब्लिक स्कूल अग्रास में पौधारोपण किया गया। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत गायत्री परिवार द्वारा सहजन व अर्जुन के पौधे लगाए गए। इस दौरान गायत्री परिवार के दिनेश पांडे ने कहा कि पौधों का हमारे जीवन में बड़ा महत्व है। राष्ट्र के उत्थान के लिए हर किसी को मदद करने की जरूरत है। जहां भी पर्याप्त जमीन है। उस पर जरूर पौधे लगाएं। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त अध्यापक सत्यदेव यदुवंशी ने कहा कि वृक्ष के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। इसी के तहत स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार सिंह व सेवानिवृत्त अध्यापक सत्यदेव यदुवंशी को एक एक तुलसी का पौधा देकर के सम्मानित किया। कपिल यादव ने कहा कि पौधों को लगाना जितना जरूरी है उतना ही इनका संरक्षण भी जरूरी है। उन्होंने विद्यालय के प्रबंधक से इन पौधों का बेहतर रखरखाव करने की बात कही।।
बरेली से कपिल यादव