बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- कस्बे के मोहल्ला साहूकारा स्थित मढ़ी मंदिर पर बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर गायत्री परिवार के तत्वाधान में हवन यज्ञ कार्यक्रम आयोजित हुआ।गायत्री परिवार व मंदिर के लोगों ने यज्ञ में भाग लिया।उसके बाद सभी को बसंत पंचमी के बारे में बताया गया।गायत्री परिवार के चंद्रपाल यादव ने वसंत पंचमी के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि बसंत पंचमी माघ महीने की पंचमी तिथि को मनाई जाती है हिंदू मान्यताओ के अनुसार इस दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए हिंदुओं की इस त्योहार में गहरी आस्था है।उसके बाद खिचड़ी भोज का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में बालेदीन पाल,अखिलेश कुमारी,चंद्रपाल सिंह यादव, धर्मवीर सिंह,डॉ प्रेम सिंह,सुभाष गुप्ता व मंदिर के पुजारी सहित आदि ने सहयोग किया।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट