बरेली। गायत्री परिवार के तत्वावधान मे गुरु पर्व से पूर्व संध्या पर मुंशीनगर आकांक्षा एनक्लेव कुर्माचल नगर सनसिटी कॉलोनी मे व्यापक जन जागरण यात्रा निकाली गई। यात्रा का नेतृत्व गायत्री चेतना केंद्र के मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी डीडी मिश्रा सहित बरिष्ठ मंडल के सभी पदाधिकारी कर रहे थे। कार्यक्रम मे गायत्री परिवार के जिला समन्वयक दिनेश पांडे, महानगर संयोजक डॉ दीपमाला शर्मा, आरके सरकार, संजीत शर्मा, आशुतोष तिवारी, प्रसून सिंह, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला समन्वयक राजीव जौहरी अपनी पूरी टीम के साथ ज्ञानरथ लेकर के जनजागरण यात्रा में साथ रहे। सभी को सोमवार को होने वाले कार्यक्रम का भावपूर्ण अपील की कि पांच कुंडीय गायत्री यज्ञ मे भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करे।।
बरेली से कपिल यादव