बिहार /मझौलिया- लॉकडाउन 3 का पालन करवाने के लिए मझौलिया पुलिस तरह-तरह के जतन कर रही है।इस कड़ी में मझौलिया पुलिस गाना गा कर लोगों को जागरूक कर ही है । इसी कड़ी में मझौलिया थाना के ए . एस. आई पंकज कुमार सिंह दल बल के साथ सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए मझौलिया चौक पर लोगो को गाना के माध्यम से लोगो को जागरूक किया । ए. एस .आई पंकज कुमार सिंह ने गाया की घर से बाहर ना निकलो , घर मे रह कर ही आगे बढ़ेंगे , हार जाएगा हमसे कोरोना, गर अगर सब मिलके लडेंगे । उसके बाद उन्होंने लोगों से घर मे रहने सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने तथा
निर्धारित दुकानों को ही खोलने की बात ध्वनी बिस्तारक यंत्र के मध्यम से लोगो को जानकारी दी ।इस दौरान पुलिस द्वारा आती जाती गाड़ियों को भी चेक किया । हेलमेट , गाड़ी के कागजात ,डी एल , इन्सुरेंस , प्रदूषण , का गहन जांच किया । साथ ही बाइक पर शिर्फ़ एक ब्यक्ति को आवा जाहि की छूट दी । वाहन जाँच के दौरान मुखिया, वार्डसदस्य ,डॉक्टर आदि भी इसकी चपेट में आ गए ।
वही पुलिस ने खुली हुई चोरी छिपे दुकानों को कड़ी फटकार लगाते हुए और चेताते हुए । बंद करवाया । और कहा कि दुकान खुली पाये जाने पर जुर्माना लगाते हुए प्राथिमिकी दर्ज कर दी जायेगी । पुलिस की इस कड़ाई से मझौलिया में हड़कंप मच गया है । वाहन चालकों और दुकानदारों में कानून का भय दिखने लगा है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट