बरेली -आज गांधीपुरम वार्ड 46 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें याद कर उनके चित्रो पर माननीय महापौर डॉ उमेश गौतम व वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ अनिल एडवोकेट व वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल शर्मा जी के साथ पार्षद रामपाल जी द्वारा माल्यार्पण किया गया।इस अवसर पर वक्ताओ ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सुप्रसिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान बाबा मार्ग बड़ा बाग रामलीला ग्राउंड में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया ।
इस दौरान महापौर डा0 उमेश गौतम ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है हर व्यक्ति को अपने नाम से एक पेड़ लगाना चाहिए और उसकी देखभाल की भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते है।आज रामलीला मैदान मे उपस्थित सभी लोगो ने एक एक वक्ष लगाया। वृक्षारोपण के दौरान पौधो को आवारा पशुओं से बचाने के लिए यूनियन बैंक द्वारा हर वृक्ष के लिए ट्री-गार्ड का सहयोग किया गया।इस अवसर पर यूनियन बैंक के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय निवासी सेवानिवृत्त लेखपाल अशोक सक्सेना, गोपाल भारती, राजेंद्र बहादुर सक्सेना, दिनेश जोहरी, प्रकाश चंद शर्मा, कर्मचारी नगर से निवर्तमान पार्षद दीपक सक्सेना, पंडित हरिओम गौतम ,आयुष सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार अनुराग सक्सेना, पत्रकार महाराज शिवजी भट्ट , मोहित गुप्ता, अनिल मौर्य,सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।