गाड्यूंपूल-द्वारी-भौन मोटर मार्ग : एक अपूर्ण सड़क योजना

उत्तराखंड/गाड्यूंपूल /द्वारी/चैड़ चैनपुर – भौन मोटर मार्ग पर सिर्फ गाड्यूंपूल से द्वारी तक ही डामरीकरण हो रखा है जिसको लगभग सात-आठ साल हो गये हैं परन्तु द्वारी से आगे इस सड़क का डामरीकरण नहीं किया जा रहा है । इस सड़क के निर्माण को लगभग बीस वर्ष होने को है परन्तु लोक निर्माण विभाग इस सड़क योजना को पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है । सन् 2014 में इस मोटर मार्ग पर द्वारी से आगे हरपाल पाईंसखाल से ग्राम तोल्यूंडांडा के लिए सड़क का निर्माण भी किया गया है जिससे इस मोटर मार्ग की महत्वता और भी बढ़ जाती है ।

अभी इस मोटर मार्ग पर बस सेवा भी कोटद्वार से द्वारी तक ‌ही उपलब्ध है । इससे आगे के गांवों के लोगों को या तो टेक्सी लेनी पड़ती है और या पैदल मार्ग से जाना होता है । बस साम को पांच बजे द्वारी पहुंचती है । उस समय टेक्सी भी नहीं मिलती और यदि मिलती भी है तो मनमाना किराया वसूला जाता है। द्वारी से आगे पैदल जाने वाले गांवों के लोगों को अंधेरे में जंगल के रास्ते से अपने गांव जाना पड़ता है जोकि विकट और जोखिम भरा होता है।

ग्राम चैड़ नैनीडांडा ब्लाक में एक बडा़ गांव है । भले ही इस गांव का नाम दो अक्षर का है परन्तु यह गांव पांच खोलों में विस्तृत है। प्रत्येक खोले में पच्चीस से तीस मकान हैं। यहां पर एक हरिजन बस्ती देदार भी है। इस गांव में एक प्राइमरी स्कूल और एक इण्टर कालेज है। इस गांव में अन्य गांवों की तरह घरों पर ताले नहीं लटके हुए हैं। हरेक परिवार का कोई न कोई सदस्य गांव में रहता है और इन परिवारों के अन्य सदस्य जो देश के विभिन्न शहरों में रहते हैं व सरकारी व निजी संगठनों तथा विभागों में काम करते हैं वह भी परिवार सहित समय-समय पर गांव आते जाते रहते हैं ।

द्वारी से आगे मौन तक इस मोटर मार्ग पर जो गांव आते हैं उनमें मैल गांव, तैल गांव, टांड्यूं, हरपाल, पाईंसखाल, सिरोलूडांड, चैबडा़, बुरगढ, चैड़ चैनपुर, असन्यत, दंदार और अंदरोली प्रमुख हैं।

दूसरी तरफ रामनगर से भौन तक ही बस सेवा उपलब्ध है । अतः भौन से भी इस गांव और इसके समीपवर्ती गांवों के लोगों को पैदल मार्ग से आना पड़ता है । मतलब इस मोटर मार्ग के दोनों ओर से (कोटद्वार और रामनगर)
से आने वाले लोगों को बस की सुविधा प्राप्त नहीं है।

सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण इस मार्ग पर निजी वाहनों के परिचालन में कठिनाई होती है ।

क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधियों एवं उपर्युक्त गांवों के सभी पंचायती सदस्यों से निवेदन है कि वह अपने स्तर पर इस इलाके के गांवों के लोगों की समस्यायों पर संज्ञान लेते हुए निम्न विषयों पर शासन प्रशासन से
उचित कार्रवाई की शिफारिश प्रदान करने की कृपा करें:

(क) द्वारी- चैड़ चैनपुर- भौन मोटर मार्ग का समतलीकरण एवं डामरीकरण।
(ख) कोटद्वार से और रामनगर से ग्राम चैड़ चैनपुर तक जीएमओ /जीएमओयू या राज्य बस सेवा का परिचालन तथा विस्तार।

अतः इस क्षेत्र के समस्त ग्रामवासीयों से अपेक्षा की जाती है कि वह उपर्युक्त मांगो को लेकर विभिन्न माध्यमों से प्रशासन व संबंधित विभागों से शीघ्र कार्यवाही की मांग करेंगे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *