गाजियाबाद- गाजियाबाद के पॉश इलाके इंदिरापुरम से वीडियो वायरल हो रहा है ।
वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से एक शक्स गाड़ी के बोनट पर लटका हुआ है। गाड़ी तेज रफ्तार से चल रही है। लग्जरी गाड़ी के आसपास से गाड़ियां भी गुजर रही है। और वीडियो भी बनाया जा रहा है। लेकिन गाड़ी वाला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मामला बेहद सनसनीखेज है। दरअसल रोड पर दो गाड़ियों की मामूली टक्कर हो गई थी। इसके बाद मौके पर पुलिस भी आ गई। पुलिस ने कहा कि दोनों गाड़ियों को साइड में लगा दिया जाए। लेकिन इस बीच लग्जरी गाड़ी सवार युवक ने अपनी गाड़ी दौड़ानी शुरू कर दी। दूसरी गाड़ी वाला उस गाड़ी के पास ही खड़ा हुआ था।और वह गाड़ी के बोनट पर लटक गया। उसने किसी तरह से गाड़ी को रुकवाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन लग्जरी गाड़ी वाला अपनी गाड़ी भगाता रहा। गाड़ी काफी तेज रफ्तार में दौड़ती रही। और युवक बोनट पर लटका रहा। काफी आगे जाकर किसी तरह से लोगों की मदद से लग्जरी गाड़ी को रुकवाया गया। और उसमें बैठे शख्स को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और संबंधित धाराओं में कार्यवाही की जा रही है। लेकिन वीडियो से साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह से युवक की जान खतरे में थी।