गाजे बाजे के बीच निकली भरत मिलाप शोभायात्रा

जहानाबाद (फतेहपुर) – कस्बे में श्री बाल रामलीला मंडल रामगंज के तत्वाधान में गाजे बाजे व डीजे की धुन पर देवी देवताओं की झांकियां के साथ भरत मिलाप शोभा यात्रा निकाली गई शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर पुष्प वर्षा की कस्बे की मोहल्ला रामगंज स्थित रामलीला मैदान से असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक रावण दहन के पश्चात गाजे बाजे व डीजे की धुन के साथ भब्य भरत मिलाप शोभायात्रा निकाली गई जिसमें राम दरबार भक्त हनुमान शंकर पार्वती राधा कृष्ण दुर्गा जी आदि देवी देवताओं की आकर्षक रंग बिरंगी कपड़ों को विद्युत झालरों से सजी झांकियां की शोभायात्रा रामगंज मैदान से बाकरगंज औरंगाबाद थाना मोड़ पटेल नगर अंबेडकर नगर बस स्टॉप पोजेपुर लालूगंज बाईपास होते हुए पुन: राम लीला मैदान पहुंची जहां पर लोगों ने भगवान राम लक्ष्मण सीता सहित भक्त हनुमान की आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया भरत मिलाप शोभा यात्रा के दौरान लोगों ने जगह-जगह झांकियां में विराजमान देवी देवताओं की पूजा अर्चना व आरती उतार कर पुष्प वर्षा की इसके अलावा कानपुर से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत राधा कृष्ण शिव तांडव नृत्य आदि आकर्षण का केंद्र रहा। जिसे लोग देख कर मंत्र मुक्त हो गए।
भारत मिलाप शोभा यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल व क्षेत्रीय महामंत्री जयंती देवी वर्मा ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटेलाल राजपूत संयोजक महेश कुमार चौरसिया सभासद अमित राजपूत राकेश चौरसिया नवीन चौरसिया नवरत्न सोनकर पुष्पेंद्र पांडे आशीष कुमार अनिल राजपूत दीपू ओमर अंशु गुप्ता राजा सोनकर अरविंद कुमार सतीश चंद्र गुप्ता राजेश बाजपेई गीता गुप्ता मालती वर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *