गाजीपुर – जिला पंचायत सभागार में रविवार को गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों व कार्यकारिणी के सदस्यों को पद एवं गोपनियता की शपथ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने दिलायी। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पत्राकारिता बहुत बड़ी जिम्मेदारी का कार्य है, इसे सख्त एवं निष्ठा से आप अपने कर्तव्यों का पालन करें। उन्होने पत्रकारों की समाज में भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विधायिका, कार्यपालिका एवं न्यायपालिका के डगमगाने पर लोगों का विश्वास पत्रकारिता पर आता है। इस जनपद में पत्रकार भवन की अत्यत्न आवश्यकता है। विशिष्टव अतिथि संतोष यादव ने कहा कि संगठन एक परिवार है। अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रत्येक सदस्यों के लिए हर समय प्रेरित रहने की आवश्यकता है। डा. सानंद सिंह ने कहा कि पत्रकार एसोसिएशन का मैं यथा शक्ति सहयोग करने को तैयार हूं। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार डा. अविनाश प्रधान एवं संचालन एके राय ने किया। इस अवसर पर गुलाब राय, आरसी खरवार, अशोक श्रीवास्तव, अनिल उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, चंद्र कुमार तिवारी, अनिल कश्यप, वेदप्रकाश श्रीवास्तव, देवव्रत शर्मा, सुमंत खरवार, विनोद गुप्ता, आलोक त्रिपाठी, सूर्यवीर सिंह, दयाशंकर, चंद्रमौली पांडेय आदि लोग मौजूद थें।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट