गाजियाबाद मे पबजी की गन बेचने वाला ठग गिरफ्तार, 100 गेम यूजर्स से ऐठे 20 लाख

बरेली। सबसे बेहद लोकप्रिय हो चुके पबजी गेम्स के नाम पर भी ठगी होने लगी है। उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद मे ऐसा मामला सामने आया है। एक शातिर युवक ने पबजी का टूल्स (गन) बेचने के नाम पर करीब 100 युवकों से तकरीबन 20 लाख रुपए ठग लिए। गाजियाबाद मे एक गेम यूजर्स ने फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस सक्रिय हुई और बरेली निवासी आरोपी को गुरुवार को धर दबोचा। गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी 25 वर्षीय विशात बाबू उर्फ ईलू जिला बरेली मे थाना आंवला के मोहल्ला फूटा दरवाजा का रहने वाला है और एमए फर्स्ट ईयर पास आउट है। आरोपी ने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी पेज बना रखा था। इस पर वह दावा करता था कि वह पबजी यूजर्स को गन दे सकता है। शुरुआती कीमत उसने 799 रुपए रखी थी। इस रकम के लिए वह गेम यूजर्स से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की फोटो कॉपी मांगता था। पहली बार मे उनके खाते से 799 रुपए काटता था। फिर गन एक्टिव करने के नाम पर एक ओटीपी भेजता था और उस ओटीपी के जरिये (AJIO SHOPING APP) ऑनलाइन शॉपिंग कर लेता था। पुलिस का दावा है कि इस तरह विशात उर्फ ईलू करीब 100 लड़कों से ठगी कर चुका है। उसके खाते में करीब 20 लाख रुपए की ट्रांजेक्शन मिली है। इसके अलावा आरोपी से एक सोने की चेन, 3 मोबाइल और कुछ कार्ड बरामद हुए है। सिहानी गेट थाना क्षेत्र के पटेलनगर-द्वितीय निवासी ललित मोहन तिवारी ने पुलिस स्टेशन मे 28 अप्रैल को एक मुकदमा दर्ज कराया था। ललित के अनुसार, उनके बैंक खाते से अज्ञात व्यक्ति ने 2 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस जांच में पता चला कि ललित मोहन तिवारी का बेटा पबजी यूजर्स है। उसने पबजी गन खरीदने के लिए फ्रॉड को डेबिट कार्ड की कॉपी भेजी थी। जिसके बाद वह लगातार ओटीपी भेजकर चूना लगाता गया। गाजियाबाद पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने बैंक से उस खाताधारक की डिटेल्स मांगी।जिसने यह पैसा निकाला था। इस तरह पुलिस बरेली जिले मे आरोपी तक पहुंची और उसे धर दबोचा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *