उरई (जालौन)गाजियाबाद की जिलाधिकारी द्वारा दो समाचार चैनलों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के विरोध में आक्रोशित पत्रकारों ने आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा और तत्काल दर्ज मुकदमे को वापस लिए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है।
गाजियाबाद की जिलाधिकारी रितू माहेश्वरी द्वारा दो न्यूज चैनलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाये से जनपद के पत्रकारों में भी भारी आक्रोश दिखाई दिया। आज मंगलवार को इस घटना के विरोध में पत्रकार ओमप्रकाश राठौर, प्रशांत बनर्जी, आशीष शिवहरे, शयाम बिहारी शिवहरे, मयंक गुप्ता, रमाशंकर शर्मा, राकेश बाथम, अलीम सिददीकी, अजय श्रीवास्तव, प्रदीप त्रिपाठी, नवजीत सिंह, अखिलेश सिंह विनय गुप्ता, अजय मिश्रा आदि ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बंधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपते हुए कहा कि जिलाधिकारी गाजियाबाद के इस तानाशाही पूण रवैये के खिलाफ प्रेस विरादरी एफआईआर को तत्काल वापस लेने और डीएम द्वारा प्रेस से माफी मांगने की मांग करती है। यदि ऐसा तत्काल नहीं किया जाता है तो पत्रकार विरादरी आंदोलन के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी गाजियाबाद की होगी।
अभिषेक कुशवाहा जिला जालौन