सीतापुर- गांव-गांव में सड़क, पानी, बिजली जैसी सुविधाओं को लेकर भाजपा सरकार गंभीर है। मूलभूत समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित की जा रही है।
यही वजह है कि गांव में विकास की किरण चारों ओर दिखाई दे रही है। हर गांव में बिजली पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है, छोटे-छोटे गांव-मजरे जो आजादी के बाद से बिजली सुविधा से वंचित थे, वहां का भी विद्युतीकरण कराया जा रहा है। उक्त बात विधायक ज्ञान तिवारी ने कही। सोमवार को रेउसा के जटपुरवा किशोरगंज गांव में हुए विद्युतीकरण कार्य का फीता काटकर उद्घाटन करने के उपरांत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी इस गांव में बिजली नहीं थी, उन्होंने प्रयास किया, परिणाम स्वरूप यहां विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हुआ और आज हर घर बिजली से रोशन हो उठे हैं। सौभाग्य योजना के तहत निश्शुल्क बिजली कनेक्शन भी दिए जा रहे हैं।
विधायक ने कहा कि बिजली की जो भी समस्या हो, उसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दें, जिससे समय रहते, उसका निस्तारण कराया जा सके। निर्धारित शेड्यूल के हिसाब से आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित हो, इसके लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इस अवसर पर पूर्व विधायक किशोरी लाल शुक्ला, जिला महामंत्री भाजपा सलिल सेठ,संजय शुक्ला, रामू शुक्ला ,विजय अवस्थी, गया प्रसाद निषाद, राजन शुक्ला, ज्ञानेंद्र शुक्ला, रामू अवस्थी आदि मौजूद रहे।
बॉक्स
बीजेपी की ओर से सोमवार को सेवता विधानसभा में विभिन्न स्थानों पर पदयात्रा निकाली गयी। विधायक ज्ञान तिवारी, सलिल सेठ, ओमप्रकाश मिश्र,राजन शुक्ला, ज्ञानेश शुक्ला, रामू, सतीश आदि लोग पदयात्रा में आम कार्यकर्ताओं से लेकर ग्रामीण तक शामिल हुए। पद यात्रा सेवता मंडल के विभिन्न गांवों में गई ।पार्टी पदयात्रा के जरिए जनता को सरकार की उपलब्धियां बता रही है। पदयात्रा 15 दिसम्बर तक चलेगी।
रामकिशोर अवस्थी
सीतापुर ब्यूरो