ग़ाज़ीपुर- उपजिलाधिकारी सेवराई मोहम्मद कमर को उसिया गांव की समस्याओं को लेकर कांग्रेसी नेता अमजद खा व फरीद अहमद गाजी कांग्रेस पी.सी.सी सदस्य ने सोमवार को ग्रामीणों के साथ सेवराई तहसील मुख्यालय पहुंचकर एस.डी.एम को पत्रक दिया एवं तहसील मुख्यालय के गेट के सामने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन किया। उसिया गांव में विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के साथ कांग्रेसी नेताओं ने उपजिलाधिकारी सेवराई मोहम्मद कमर को पत्रक देते हुए कहा कि उसिया गांव में चारों तरफ नालियां जाम होने की वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है, क्योंकि गांव के चारों तरफ रोड बन जाने की वजह से पूरा गांव नीचे हो गया है जिसकी वजह से कहीं भी जल निकासी नहीं हो पा रहा है, जिसकी वजह से लोगों के घरों में गंदा पानी घुस रहा है, गांव की गलियों की रोड पर पूरा पानी पसरा हुआ है जिसकी वजह से ग्रामीणों का पैदल चलना भी दूभर हो गया है। सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग महिला और पुरुषों को होती है। पानी लगने की वजह से लोगों में मलेरिया संक्रमण रोग फैलने की आशंका सताती रहती है। जिस पर उन लोगों ने सोमवार के दिन गांव की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी सेवराई मोहम्मद कमर को पत्रक देते हुए कहा कि उसिया गांव की समस्या जल्द से जल्द निदान हो सके। कांग्रेस कमेटी के पी.सी.सी सदस्य फरीद अहमद गाजी ने कहा कि शासन से गांव को विकास के लिए खर्च किए गए रुपए कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के उदासीनता के कारण उसिया गांव का यह हाल है। अगर उसिया गांव की पानी के निकासी की समस्या दूर नहीं हुई तो हम कांग्रेसी नेता गांव के लोगों के साथ धरने पर बैठने को बाध्य होंगे। इस मौके पर अफजल खा, विनय लाला, एहसान खा, मुशर्रफ कुरेशी, सरफराज कुरेशी, शकील खा, परवेज खा, जमशेद मुजम्मिल, खान शाहबाज खा, अशरफ कुरेशी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर