बठिंडा /पंजाब- बठिंडा जिले के गांव फरीदकोट कोटली के लोगों ने हमें बताया कि जो सड़क है वहां पर पानी की निकासी न होने के कारण पानी लोगों के घरों में जा रहा है जिसके कारण काफी नुकसान हो रहा है जबकि उनकी यह गली नीचे होने के कारण पानी यहां रूकता है और आगे निकासी का कोई रास्ता नहीं है जोकि गांव के लोगों की एक रंजिश है इसके बारे में हमारे चैनल के साथ बगड़ सिंह भोला सिंह निक्का काला राजा बलकरण नछत्तर हरदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके घर को काफी नुकसान हो रहा है जिसके बारे में जिले के अधिकारियों से तुरंत मांग करते हैं कि उनकी यह पानी की निकासी का तुरंत प्रबंध किया जाए अगर किसी भी घर को कोई भी नुकसान पहुंचता है तो उसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी क्योंकि पानी की जो यह गली है वह जानबूझकर ही नीचे बनाई गई है जिसके कारण लोग परेशान है बच्चे परेशान है गांव वाले परेशान है जो कि यह पानी की निकासी का तुरंत प्रबंध किया जाए।
-बठिंडा से अश्वनी समीर के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
गांव फरीदकोट कोटली में पानी की निकासी न होने के कारण लोगों ने किया विरोध
