बरेली। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए है। लगातार बैठक हो रही है। जिनमें कांवड़ यात्रा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा अधिकारी स्थानीय लोगों से भी कांवड़ यात्रा की सफलता के लिए सहयोग मांग रहे है। शहर से लेकर गांव तक शिवालयों के आसपास साफ-सफाई की जिम्मेदारी तय कर दी है। गांवों में मंदिरों के आसपास सफाई पंचायती राज विभाग कराएगा। डीएम ने गांवों में नियमित सफाई के निर्देश दिए हैं। गांव की साफ-सफाई में जिला पंचायत भी मदद करेगा। कांवड़ की व्यवस्था को लेकर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी लगातार मीटिंग कर रहे है। परंपरागत कांवड़ रूट दुरुस्त करने की मुहिम चल रही है। शहरी क्षेत्र मे नगर निकाय और गांव में पंचायती राज विभाग को मंदिरों के बाहर सफाई की जिम्मेदारी दी गई है। डीपीआरओ ने सफाई कर्मियों को तैनात कर दिया है। प्रधान सेक्रेटरी मॉनीटरिंग कर रहे है। एडीएम सिटी आरडी पांडेय ने बताया कि गांव के मंदिरो के आसपास सफाई की जिम्मेदारी पंचायती राज विभाग और जिला पंचायत को दी गई है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर साफ-सफाई को लेकर अलर्ट कर दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव