सीतापुर—सीतापुर ज़िले में अपनी प्रसिद्धि के लिए विख्यात श्री जंगलीनाथ मंदिर तहसील लहरपुर के ब्लॉक,बेहटा ,ग्राम सहजर खुर्द में स्थित है।यहाँ हर वर्ष अप्रैल में अमावस्या के दिन भारी मेला लगता है।जिसमें दूर दूर के लोग इस दिन अपनी मुराद पूरी करने के लिए आते है।यहाँ हर सच्चे भक्त की मुराद पूरी होती है।
जानकारी के अनुसार इन्हें डेहरिया बाबा के नाम से भी जाना जाता है।पर दुर्भाग्य की बात है कि अभी तक यहाँ आने के लिए न कोई सड़क, न रास्ता है केवल कच्चा रास्ता है ।यही कारण है कि बिना साधन यहां तक पहुंचना मुश्किल है।
ग्रामीणों ने बताया कि यहां हर वर्ष यज्ञ भी होता है।और आये दिन रामायण,कीर्तन होता रहता है।पर आने वाले भक्तों के लिए रास्ते की सबसे बड़ी समस्या है।कई बार उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन आला अधिकारी भी नही सुन रहे है।।आने वाले समय मे यदि रास्ते का जल्द निर्माण न कराया गया तो ग्रामीणों ने बताया कि हम धरने,आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।।ग्राम सहिजर खुर्द निवासी व यज्ञ कमेटी अध्यक्ष अरबिंद मिश्रा ने बताया कि मंदिर पर आने जाने की बहुत बड़ी समस्या है।आने वाले भक्तों को काफी समस्याए होती है।
-सीतापुर से सुशील पांडे