Breaking News

गांवो मे डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, पार्क और संग्रहालय बनाने की मांग

बरेली। उत्तर प्रदेश के गांवो में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, पार्क और संग्रहालय बनाने की मांग करते हुए गरीब शक्ति दल के संगठन ने पीएम को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। प्रमुख मनोज विकट ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश के ग्राम, क्षेत्र और बरेली मे सुभाषनगर के करेली गांव में डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगाई जाए। इसके साथ ही पार्क व संग्रहालय बनाए जाए। मनोज विकट ने कहा कि बाबा साहब स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री भारतीय संविधान के ‘जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माताओं मे से एक महापुरूष थे। इन्होने हिन्दू धर्म में व्याप्त कुरूतियों और छूआछूत की प्रथा को दूर किया। बाबा साहब ने 32 डिग्री हासिल की थी तथा 11 भाषाओं के ज्ञानी विद्वान पहले व्यक्ति थे। इसीलिए बाबा साहेव को सिंघल ऑफ नॉलेज भी भारत में कहा जाता है। ये भारत समेत 65 देशों में बाबा साहेव अनुयायी है। दुनिया मे 14 अप्रैल बाबा साहब की जयन्ती को बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। ज्ञापन देने बालों में संजीव सागर, अब्दुल हमीद, सूरज, रोहित मैसी, राम अवतार, अतुल , अनिल जाटव , शानू, वीरबसिंह, श्याम सिंह, हरीश पाल आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *