बरेली। रविवार को पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर पिछले दिनों संजयनगर मे एक सांड़ के बुजुर्ग को पटक-पटककर मार डालने की घटना पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसी घटनाओं से जनपद की छवि खराब हो रही है। लिहाजा ऐसे मामलों मे कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने मृतक बुजुर्ग के परिवार को आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि गांवों में लोगों को निजी स्तर पर छोटी गोशालाएं स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि छुट्टा गोवंशीय पशुओं की समस्या कम हो सके। पशुधन मंत्री ने कहा कि डीपीआरओ सभी प्रधानों और नगर आयुक्त सभी पार्षदो से संपर्क स्थापित कर छुट्टा पशुओं के मामले में प्रभावी कार्रवाई और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना सुनिश्चित करे। नगर आयुक्त को छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा। एसएसपी से कहा कि वह थानेदारों को गाय छोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दें। पहले नोटिस देकर पशुपालकों को सतर्क किया जाए। इसके बाद भी वे पशुओं को छोड़ें तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। मंत्री ने सांड़ों को पकड़ने के लिए संयुक्त टीम बनाने और इसमें ब्लाॅक के कर्मचारी, पशु चिकित्सक और पुलिस को शामिल करने का निर्देश दिया। डीएम रविंद्र कुमार ने मंत्री को बताया कि छुट्टा सांड़ों को संरक्षित करने के लिए सभी ब्लॉकों में एक-एक नंदी आश्रय स्थल चिह्नित किया गया है। पशुधन मंत्री ने कहा कि वह गोशालाएं बनवाने के लिए अपनी निधि देने को तैयार हैं। उन्होंने दूसरे विधायकों से भी इसके निधि देने की गुजारिश करने को कहा। मंत्री ने 57 सौ गाेवंशीय पशु संरक्षित करने पर डीएम की सराहना की। बैठक मे एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, सीडीओ जग प्रवेश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मेघश्याम भी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव