बरेली। सोमवार को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता मे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस को लेकर बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 9 बजे सभी राजकीय भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा व समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी भवनों, कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण तथा माल्यार्पण कर विचारों पर प्रकाश डाला जायेगा। गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का सामूहिक गायन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय पर समस्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्रों में गांधी जयंती के दिन साफ-सफाई को अभियान बनाकर तथा वृक्षारोपण करवाकर गांधी के विचारों को प्रसांगिक बनाने पर बल दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पर्यावरण प्रदूषण मनावता के समक्ष सबसे बड़ा संकट है। इसको गांधी के विचारधारा से ही दूर किया जा सकता है। इसके लिए समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं सामाजिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों को इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ आरडी पाण्डेय सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकरी व समाजसेवी जेसी पालीवाल, जाहिर अहमद, जर्नादन आचार्य, राजु शर्मा, मो नवी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव