बरेली। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन और हिंदुस्तान स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान मे मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन वन मंत्री अरुण कुमार को सौपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी पालीवाल ने शहर मे गांधी उद्यान मे संग्रहालय निर्माण की शासन से मांग की गई। रंगकर्मियों द्वारा दो दशकों से संग्रहालय निर्माण की मांग की जाती रही है लेकिन अभी तक इस ओर कोई ध्यान नही दिया गया। प्रदेश के तेरह मण्डलों मे सिर्फ बरेली ही अछूता रहा है जबकि बारह मण्डलों में संग्रहालय है। बरेली नाथ नगरी और आला हजरत का इतिहास समेटे हुए यह शहर अपने आप में अनूठा है। इसलिए बरेली मे संग्रहालय निर्माण अतिआवश्यक है। इसके बाद कलक्ट्रेट मे सिटी मजिस्ट्रेट राजीव पाण्डे को हिंदुस्तान स्काउट गाइड के मण्डल संरक्षक जेसी पालीवाल और जिला कमिशनर स्काउट ख्यालीराम वर्मा ने ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि संस्था किराये के भवन मे अपना कार्यालय चलाकर सामाजिक गतिविधियों में भाग ले रही है। संस्था को कार्यालय हेतु भवन उपलब्ध करवाया जाये। इस अवसर पर मोहम्मद नवी, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, सुनील धवन, हिमांशु सक्सेना, अलका मिश्रा, वैभव गौड़, सत्यप्रकाश, सुबोध अग्रवाल, आंचल, खुशनुमा, अरुण, नंदलाल, अंशिका, दीक्षा, बबली, गार्गी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव