*नौका बनाने के काम में जुटे कारीगर लोगों के दिल की धड़कने तेज
रेउसा/ सीतापुर – रेउसा नेपाली बैंजो से छोड़ा जा रहा पानी से गाजर में बह रही घाघरा और शारदा नदियों के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसमें तटीय इलाकों के बस हिंदुओं के दिलों की धड़कन तेज होती जा रही है बाढ़ के दौरान सबसे बड़ी समस्या ना
नावो को लेकर होती है प्रभावित गांव वासियों नावो की कमी के चलते अपनी घर गृहस्ती का सामान सुरक्षित स्थान पर ले जाने को लेकर बेचैन रहते हैं रेउसा तंबौर मार्ग पर खुरवलिया गांव निवासी संजय कारपेंटर चौराहे पर मंगलवार को दो नावो को नए सिरे से बना रहे थे बताया कि बाढ़ आने का समय आ चुका है जिस वजह से नावो को तैयार कर रहे हैं संजय कारीगर और वकील ने बताया कि हर साल जब घाघरा और शारदा नदी अपना कहर बरपती हैं तब अचानक नावो की कमी आ जाती है हर साल हम लोग नए नावो बनाते हैं बाढ़ के समय करीब 10:12 नावो की बिक्री हो जाती है ऑर्डर लेकर भी लोग नावो बनवाते हैं हम स्वयं भी लकड़ी और कारीगर लगाकर नावो को तैयार करते हैं मंगलवार को घागरा गिर्राज बेले से 28 845 शारदा बैराज से 138707 बनबसा बैराज से 28 845 पानी डिस्चार्ज किया गया है घाघरा नदी पासिंनपुरवा गद्दी पुरवा नगीना पुरवा मुरली पुरवा दरजिन पुरवा रेती दुर्गा पुरवा नया निर्मल पुरवा त्यागी महाराज चहलारी घाट आश्रम आदि स्थानों से कुछ ही दूरी पर वह रहे हैं तेज हवाओं के झोंकों से उठती नदी की लहरें लोगों को डरा रहे हैं हालांकि अभी बाढ़ जैसे कोई हालात नहीं है जलस्तर अपनी हद में बह रहे हैं स्थानीय लोगों की मानें तो सिंचाई बाढ़ खंड द्वारा बनवाए गए स्टेट पानी में डूबे नजर आ रहे हैं लेकिन भीषण बाढ़ के दौरान ही इनकी उपयोगिता का पता चल सकेगा पिया गांव के कटान को रोकने में कितने कारगर साबित होंगे तहसीलदार बिसवा अबिचल प्रताप सिंह ने बताया कि अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं है नदियों का जलस्तर अपनी हद में है फिर भी तटीय इलाकों के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कटान प्रभावित गांव मानपुर मल्लापुर पहुंच गए एसडीएम लहरपुर अनिल कुमार ने ग्रामीणों की समस्या सुनी ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की कि गांव में सिंचाई विभाग द्वारा जो कार्य करवाया जा रहा है वह सही ढंग से नहीं हो रहा है कर्मचारी मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं एसडीएम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद नहीं मिला।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी