मध्यप्रदेश,ग्वालियर- स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणा पर स्वच्छपूर्णा अभियान के तहत जिला पंचायत सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया। क्त कार्यशाला में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. विजय दुबे, स्वचछ भारत मिशन की नोडल अधिकारी सुश्री नजमा निजामी, परियोजना अधिकारी जे एस नरवरिया सहित जनपद पंचायत के सीईओ, समस्त उपयंत्री, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत समन्वय अधिकारी तथा स्वच्छ भारत मिशन के खंड समन्वयक उपस्थित थे।इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवम वर्मा द्वारा निर्देशित किया गया कि खुले में शौच प्रथा से मुक्ति का वातावरण बनाये रखने ग्रामीण जनों में स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवर्तन, स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने व गाँव को कीचड़ मुक्त एवं नाडेप निर्माण के माध्यम से कचरा मुक्त ग्राम बनाने हेतु स्वच्छ भारत की अवधारणा पर स्वच्छपूर्णा अभियान का शुभारंभ किया गया है। आगामी एक अगस्त से 30 अगस्त तक भारत सरकार द्वारा गठित टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा।
ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, प्रेरक, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से स्वच्छता के कार्य कराए जाना है। कार्य के आधार पर रैंकिंग की जायेगी। अत: सौंपे गए दायित्वों का भलीभाँति निर्वहन करते हुए जिला अग्रणी श्रेणी में आए, यह सुनिश्चित करें। कार्यक्रम में विषय वस्तु पर प्रश्न करते हुए शंकाओं का समाधान भी किया गया।
राजेश परमार , आगर मालवा