गश्त के बजाय आराम फरमाने पर चौकी इंचार्ज निलंबित

बरेली। सावन मे जहां जिले भर के अफसर लगातार भ्रमणशील है। वही बैरियर वन चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह राणा चौकी के अंदर आराम फरमा रहे थे। एसपी सिटी के निरीक्षण मे पकड़े जाने पर एसएसपी अनुराग आर्य ने चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश दिए है। सावन माह के मद्देनजर एसएसपी अनुराग आर्य से लेकर सभी थाना प्रभारी सड़कों पर उतरकर गश्त कर रहे हैं। कांवड़ियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो, इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। शनिवार को एसपी सिटी मानुष पारीक कांवड़ रूट मार्गों का भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान वह बैरियर-वन चौकी पर टीम के साथ पहुंचे। वहां पर चौकी इंचार्ज रविन्द्र सिंह राणा अंदर बैठ कर आराम फरमा रहे थे। जबकि थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही अन्य चौकी प्रभारियों को हिदायत दी गई है कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहें।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *