बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाने में तैनात एक होमगार्ड जवान ओमप्रकाश बुद्धवार की रात्रि गश्त के दौरान कस्बे मे तेज रफ्तार डीसीएम ने रौंदते हुते निकल गयी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। डीसीएम को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान फतेहगंज पश्चिमी थाने मे तैनात होमगार्ड जवान ओमप्रकाश निवासी गहबरा (मीरगंज) बुधवार की रात साढ़े गयारह बजे कस्बे मे गश्त कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे बेकाबू डीसीएम चालक ने होमगार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल होमगार्ड को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान होमगार्ड की मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी निरीक्षक चंद्रकिरण यादव ने बताया कि बुधवार की रात गश्त के दौरान होमगार्ड जवान को एक वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने होमगार्ड को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने वाहन और उसके चालक को पकड़ लिया है। पकड़े गए कैंटर चालक ने अपना नाम शाहिद पुत्र मुख्तयार निवासी लबेड़ा बताया और कहा कि वह रामपुर से अपने घर लबेड़ा जा रहा था। पुलिस ने होमगार्ड के बेटे आकाश की तरफ से चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। होमगार्ड जवान की मौत के बाद गुरुवार की सभा एसपी देहात डॉ संसार सिंह ने कस्बा सहित घटना व थाने का निरीक्षण किया। एसपी देहात ने होमगार्ड जवान के प्रति संवेदनाएं ब्यक्त करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया।।
– बरेली से कपिल यादव