बरेली। कोटेदारों को 2001 से आज तक मिड डे मील के वितरण का परिवहन किराया नहीं मिला है। माह अप्रैल 2020 में डोर स्टेप का ठेका होने के कारण चलानो में परिवहन किराया घटाया नहीं गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का परिवहन किराया मजदूरी का भुगतान न मिलने की वजह से अगस्त में अब खाद्यान्न का उठान बंद कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकारी गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ इकाई बरेली के जिला अध्यक्ष हरि सिंह गंगवार का कहना है कि उन्होंने समस्याओं के समाधान के लिए जिला अधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें कहा गया है कि आज तक आपूर्ति विभाग बरेली खाद एवं रसद से कोटेदारों का 2001 से आज तक मिड डे मील के वितरण का परिवहन किराया नहीं मिला है। माह अप्रैल 2020 में डोर स्टेप का ठेका होने के कारण चलानो में परिवहन किराया नहीं घटाया गया व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का परिवहन किराया मजदूरी का भुगतान नहीं किया है जबकि राहत कोष बरेली का कोई अवशेष बरेली जिले का नहीं है। फिर अप्रैल 2020 के भुगतान में विलंब क्यों हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते हैं उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो उत्तर प्रदेश सरकारी गल्ला विक्रेता परिषद लखनऊ बरेली इकाई ने निर्णय लिया है कि अगस्त 2020 में अब खाद्यान्न का उठान बंद रहेगा।।
बरेली से कपिल यादव