बहेड़ी, बरेली। घर मे अकेली सो रही 70 वर्षीय वृद्धा की गला दबाकर हत्या की गई थी। उनका शव बुधवार दोपहर घर में मिला था। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में करीबियों पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है। थाना बहेड़ी क्षेत्र के बांसबोझ गांव के लालाराम उत्तराखंड के रुद्रपुर में परिवार सहित रहकर मजदूरी करते हैं। उनके पिता की मौत हो चुकी है और गांव में 70 वर्षीय मां ललिता देवी अकेली रहती थीं। बुधवार को ललिता देवी दिनभर घर से बाहर नहीं निकलीं तो शाम को पड़ोसियों ने लालाराम को सूचना दी। लालाराम की सूचना पर पुलिस उनके घर पहुंची तो ललिता देवी चारपाई पर मृत पड़ी थीं और उनके गले में दबाने का निशान था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया, जिसमें गला दबाने और दो हड्डियां टूटने से मौत की पुष्टि हुई। इस मामले में शनिवार को लालाराम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। शनिवार को एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्र और सीओ बहेड़ी अरुण कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। बहेड़ी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने ललिता देवी के घर में जांच की लेकिन वहां पर लूट या चोरी के साक्ष्य नहीं मिले। लालाराम ने किसी से रंजिश होने से भी इनकार किया। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की जांच में भी कुछ नहीं मिला। बेटे का कहना है कि घर में पीछे की ओर कैमरा नहीं है, संभव है कि वहां से आकर ही मां की हत्या की गई हो। दो कमरों में ताला लगा था, जो ठीक मिला। वृद्धा के पहने हुए जेवरात भी सुरक्षित मिले है।।
बरेली से कपिल यादव
