बरेली। जनपद के थाना इज्जतनगर क्षेत्र की गिरजाशंकर कॉलोनी निवासी जितेंद्र (33 वर्ष) का शव सोमवार को सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। इसकी सूचना पाकर इज्जतनगर थाना पुलिस मौके पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। परिवार ने जितेंद्र की पत्नी ज्योति पर हत्या का आरोप लगाया है। इस पर पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक जितेंद्र का प्रेम विवाह 25 नवंबर 2025 को ज्योति प्रजापति निवासी दुर्गा नगर बारादरी से हुआ था। शुरू में मामला आत्महत्या का लग रहा था लेकिन सोमवार शाम पोस्टमॉर्टम में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। इससे पुलिस से लेकर परिवारवाले तक हैरत में पड़ गए। जितेंद्र के परिजनों का आरोप है कि जितेंद्र की पत्नी ज्योति उसको प्रताड़ित करती थी। उसी ने रास्ते से हटाने को जितेंद्र की हत्या कराई है। सीओ तृतीय पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि पत्नी पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है। तहरीर के मुताबिक रिपोर्ट लिखकर कार्रवाई की जाएगी। पति से विवाद के बाद फंदे पर लटकी महिला: बरेली। थाना बारादरी के चक अब्बास नगर में सोमवार सुबह आत्महत्या का मामला सामने आया। याकूब के घर में किराये पर दो माह से शारिक नाम का युवक अपनी पत्नी 30 वर्षीय मुस्कान और 12 साल के बेटे शाहरुख के साथ रह रहा था। मकान मालिक याकूब की सूचना पर बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय पहुंचे। बताया गया कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया। इससे विवाद से नाराज होकर सारिक कहीं चला गया। रात में मुस्कान ने छत पर कुंडे के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया। फिलहाल कोई आरोप किसी ने नही लगाया है।।
बरेली से कपिल यादव
