बरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियों के लिए संजय कम्युनिटी हाल मे मंगलवार को बैठक हुई। बैठक मे जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक शामिल थे। बैठक मे स्पष्ट रूप से कहा गया कि यदि किसी केंद्र पर गलत पेपर खुला तो केंद्र व्यवस्थापक की जिम्मेदारी होगी। डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे क्रियाशील रखे जाने और वेबकास्टिंग के लिए राउटर, हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन और विद्युत आपूर्ति के लिए जनरेटर, इनवर्टर, सोलर पैनल आदि की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया। प्रश्न पत्र प्राप्त करने के बाद उसकी सूचना निकटतम थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को अवश्य दी जाए। उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस की ड्यूटी लगाई जाए। परीक्षा केंद्र पर सभी कर्मियों के परिचय पत्र का होना आवश्यक है। इस वार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष 125 परीक्षा केंद्रों पर कुल 99,436 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। डीआईओएस अजीत कुमार को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए आवश्यक सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएं। इस समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एसपी सिटी मानुष पारिक, अपर नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस, सभी केंद्र व्यवस्थापक, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे। प्रशासन की सख्ती से यह स्पष्ट है कि इस बार बोर्ड परीक्षा पूरी पारदर्शिता और सख्त निगरानी में कराई जाएगी ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो और छात्रों को एक निष्पक्ष परीक्षा माहौल मिल सके।।
बरेली से कपिल यादव